1. Home
  2. Featured
  3. भारत का सबसे शक्तिशाली सोलर पीवी एक्सपो एवं कॉन्फ्रेंस छत्तीसगढ़ आ रहा है – EQ
भारत का सबसे शक्तिशाली सोलर पीवी एक्सपो एवं कॉन्फ्रेंस छत्तीसगढ़ आ रहा है – EQ

भारत का सबसे शक्तिशाली सोलर पीवी एक्सपो एवं कॉन्फ्रेंस छत्तीसगढ़ आ रहा है – EQ

0
0

ग्लोबल सोलर एक्सपो – इंडिया सीरीज़ द्वारा रायपुर में आयोजित होगा क्षेत्र का सबसे बड़ा और प्रभावशाली सोलर मार्केटप्लेस

रायपुर, छत्तीसगढ़:

सोलर एवं नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र का भारत का सबसे शक्तिशाली, सबसे तेज़ी से बढ़ता और उच्च प्रभाव वाला मंच — ग्लोबल सोलर एक्सपो – इंडिया सीरीज़ — अब छत्तीसगढ़ में अपनी ऐतिहासिक शुरुआत करने जा रहा है। यह आयोजन रायपुर को पूरे क्षेत्र के लिए सोलर इनोवेशन, नीति संवाद और व्यावसायिक सहयोग का केंद्र बनाएगा।

यह आयोजन ईक्यू इंटरनेशनल मैगज़ीन (EQMagPro), सूर्याकॉन कॉन्फ्रेंस, C2Z – नेट ज़ीरो एवं डी-कार्बोनाइज़ेशन मार्केटप्लेस तथा GABA के सहयोग से किया जा रहा है। यह राज्य में अब तक का सबसे बड़ा और सबसे प्रभावशाली सोलर फोटोवोल्टिक (PV) एक्सपो एवं कॉन्फ्रेंस होगा, जिसमें सरकार, विद्युत उपयोगिताएँ, डिस्कॉम, उद्योग जगत के शीर्ष नेता, निवेशक और नवाचारकर्ता भाग लेंगे।

ज़ीरो इन्वेस्टमेंट सोलर एवं केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं पर विशेष फोकस

छत्तीसगढ़ संस्करण का मुख्य फोकस निम्नलिखित पर रहेगा:

  • वाणिज्यिक, औद्योगिक एवं आवासीय उपभोक्ताओं के लिए ज़ीरो इन्वेस्टमेंट सोलर
  • प्रधानमंत्री कुसुम योजना (PM KUSUM)
  • प्रधानमंत्री सूर्यघर: मुफ़्त बिजली योजना

आयोजकों का उद्देश्य इन योजनाओं के अंतर्गत पूर्ण हैंडहोल्डिंग सपोर्ट, जागरूकता, परियोजना सुविधा, वित्तीय सहायता और क्रियान्वयन सहयोग प्रदान करना है, जिससे छत्तीसगढ़ में सोलर अपनाने की गति तेज़ हो सके।

नवीकरणीय ऊर्जा में छत्तीसगढ़ की सशक्त भूमिका

छत्तीसगढ़ भारत की नवीकरणीय ऊर्जा यात्रा में एक प्रगतिशील एवं दूरदर्शी राज्य के रूप में उभर कर सामने आया है। सशक्त संस्थागत ढांचे और सक्रिय सरकारी नेतृत्व के साथ राज्य ने निम्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति की है:

  • यूटिलिटी-स्केल एवं रूफटॉप सोलर पावर का विस्तार
  • PM कुसुम योजना का प्रभावी क्रियान्वयन, जिससे किसानों को स्वच्छ ऊर्जा और अतिरिक्त आय
  • नवीकरणीय ऊर्जा के लिए ट्रांसमिशन एवं डिस्ट्रीब्यूशन इंफ्रास्ट्रक्चर का सुदृढ़ीकरण
  • डिस्ट्रिब्यूटेड जनरेशन, नेट मीटरिंग एवं स्वच्छ ऊर्जा पहुँच को बढ़ावा
  • सोलर मैन्युफैक्चरिंग एवं निजी निवेश के लिए अनुकूल वातावरण

राज्य सरकार स्वच्छ ऊर्जा, ई-मोबिलिटी और ऊर्जा परिवर्तन को बढ़ावा देकर औद्योगिक विकास और पर्यावरण संरक्षण के बीच संतुलन स्थापित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

पुष्ट सरकारी मुख्य वक्ता एवं वरिष्ठ अधिकारी

इस आयोजन में छत्तीसगढ़ सरकार एवं राज्य विद्युत उपयोगिताओं के वरिष्ठ अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी, जिनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं:

  • श्री आर. के. शुक्ला जी – अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (CMD), छत्तीसगढ़ स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड (CSPTCL)
  • श्री राजेश कुमार शुक्ला जी – प्रबंध निदेशक (MD), CSPTCL, छत्तीसगढ़ शासन
  • श्री रोहित यादव जी, IAS – सचिव, ऊर्जा विभाग, छत्तीसगढ़ शासन
  • श्री आर. ए. पाठक जी – निदेशक (वाणिज्यिक एवं नियामक कार्य), छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (CSPDCL), रायपुर
  • श्री बिंबिसार नागार्जुन जी – नोडल अधिकारी, छत्तीसगढ़ स्टेट पावर यूटिलिटीज / CSPDCL, रायपुर
  • श्री एस. के. गजपाल जी – कार्यकारी निदेशक, CSPDCL, रायपुर

इसके अतिरिक्त, आयोजकों द्वारा छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी एवं माननीय ऊर्जा मंत्री को उद्घाटन हेतु आमंत्रित किया गया है, जिनकी उपस्थिति अपेक्षित है।

उद्योग जगत की सशक्त भागीदारी एवं प्रमुख प्रदर्शक

उद्योग क्षेत्र से श्री शैलेन्द्र शुक्ला जी (SRV एवं EnIcon) ने मुख्य वक्ता के रूप में अपनी भागीदारी की पुष्टि की है।

प्रमुख प्रदर्शकों में शामिल हैं:
SRV, EnIcon, Adani, Polycab, Deye, INA, Gautam Solar, Rayzon Solar, FIMER, HIRA, Navitas Solar सहित अनेक अग्रणी कंपनियाँ, जो सोलर वैल्यू चेन के सभी क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करेंगी।

स्वच्छ हवा, ऊर्जा आत्मनिर्भरता एवं आत्मनिर्भर भारत का विज़न

इस अवसर पर C2Z एवं EQMagPro के CMD, श्री आनंद गुप्ता ने कहा:

“हमें गर्व है कि हम अपने फ्लैगशिप ग्लोबल सोलर एक्सपो एवं कॉन्फ्रेंस को छत्तीसगढ़ लेकर आ रहे हैं। हमारा उद्देश्य रायपुर एवं छत्तीसगढ़ को देश के सबसे स्वच्छ हवा वाले क्षेत्रों में शामिल करना है — इसके लिए ई-वाहनों को अपनाना, सोलर से EV चार्ज करना और कोयला व पेट्रोलियम जैसे आयातित जीवाश्म ईंधनों पर निर्भरता कम करना आवश्यक है।”

उन्होंने आगे कहा:

“भारत हर वर्ष ₹10 लाख करोड़ से अधिक के जीवाश्म ईंधन आयात करता है, जो अर्थव्यवस्था को कमजोर करता है और पर्यावरण को गंभीर रूप से प्रभावित करता है। सोलर पीवी एक ‘मेड इन इंडिया’ तकनीक है, जो ऊर्जा सुरक्षा, स्वच्छ मोबिलिटी और सतत विकास का मार्ग प्रशस्त करती है।”
“ऊर्जा भंडारण तकनीक में हो रहे तीव्र विकास के साथ, नवीकरणीय ऊर्जा अब रात के समय और कम उत्पादन की परिस्थितियों में भी विश्वसनीय बिजली प्रदान करने में सक्षम है। 100% नवीकरणीय ऊर्जा के माध्यम से ऊर्जा आत्मनिर्भरता संभव है — और यही हमारा 16 वर्षों से मिशन रहा है, एक सच्चे आत्मनिर्भर भारत का निर्माण।”

अद्वितीय व्यापार एवं नेटवर्किंग अवसर

ग्लोबल सोलर एक्सपो – छत्तीसगढ़ में प्रतिभागियों को मिलेगा:

  • शीर्ष सोलर मॉड्यूल एवं इन्वर्टर निर्माताओं से मुलाकात
  • EPC, BOS एवं स्ट्रक्चर सप्लायर्स से संवाद
  • डिस्कॉम, यूटिलिटी एवं ट्रांसमिशन कंपनियों से सीधा संपर्क
  • फाइनेंसर, निवेशक एवं नीति-निर्माताओं से नेटवर्किंग
  • हाई-वैल्यू बायर–सेलर मीटिंग्स

आयोजकों के बारे में

ईक्यू इंटरनेशनल मैगज़ीन (EQMagPro) एवं C2Z – नेट ज़ीरो एवं डी-कार्बोनाइज़ेशन मार्केटप्लेस पिछले 16 वर्षों से भारत के सोलर एवं नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र को मैगज़ीन, डिजिटल पब्लिकेशन, एक्सपो, कॉन्फ्रेंस, प्रोजेक्ट्स, पूंजी एवं निवेश के माध्यम से सेवाएँ प्रदान कर रहे हैं।

Anand Gupta Editor - EQ Int'l Media Network