1. Home
  2. Featured
  3. Rewa News – Asia’s largest solar power plant suffered heavy loss from rain
Rewa News – Asia’s largest solar power plant suffered heavy loss from rain

Rewa News – Asia’s largest solar power plant suffered heavy loss from rain

0
0

रीवा में पहाड़ के नीचे बने सोलर प्लांट को बारिश ने डुबोया। दिल्ली मेट्रो को सप्लाई देने वाली यूनिट नंबर तीन पूरी तरह डूबी

रीवा। लगातार बारिश से एशिया के सबसे बड़े सौर ऊर्जा प्लांट को भारी नुकसान हुआ है। पहाड़ों से बारिश का पानी तेज रफ्तार से आने की वजह से यूनिट नंबर-तीन की ढाई सौ से अधिक सौर प्लेटें बह गईं। पानी के तेज बहाव से सोलर पैनल, इन्वर्टर, केबल व ट्रांसफार्मर पैनल को भी भारी क्षति पहुंची है।

इसकी वजह से यह यूनिट (150 मेगावाट) पूरी तरह से बंद हो गई है। इसी यूनिट से दिल्ली मेट्रो को बिजली सप्लाई की जाती है। सौर ऊर्जा प्लांट में तीन यूनिट हैं। दो यूनिट अभी काम कर रही हैं। उत्पादन को शुरू करने अब नवीन ऊर्जा विभाग के अधिकारियों ने मुंबई और चीन से इंजीनियर बुलाने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए केंद्रीय नवीन ऊर्जा विभाग से पत्राचार शुरू किया गया है।

सोलर पावर प्लांट से जुड़े लोगों ने बताया कि रविवार रात अचानक पहाड़ से पानी बढ़ने के कारण यूनिट-तीन में लगाई गईं सौर ऊर्जा प्लेटें बारिश के पानी की धारा में फंसने से उखड़ गईं। नवीन ऊर्जा विभाग के कार्यपालन यंत्री एसएस गौतम ने बताया कि फिलहाल यूनिट नंबर तीन में करीब आठ से दस करोड़ के नुकसान का आंकलन हुआ है। यूनिट चलते समय बंद हुई है। इंजीनियर्स के आने के बाद ही और नुकसान का सही अनुमान लगाया जा सकेगा।

इसलिए बनी ऐसी स्थिति

अल्ट्रा मेगा सोलर पॉवर प्रोजेक्ट में रविवार रात अचानक पानी बढ़ने के पीछे मुख्य कारण यह है कि पहाड़ पर करीब 125 मिमी बारिश हो गई थी। इसके कारण पहले से पानी का बहाव पुराने झरनों से होने के बजाय कुछ नए झरनों का निर्माण हो गया। इससे कई स्रोतों से बदवार स्थित नाले में पानी का भराव हो गया। यही पानी सौर ऊर्जा प्लांट में जा पहुंचा। यही वजह है कि प्लांट को भारी नुकसान हुआ है।

बह गई तीन किलोमीटर की सड़क

अचानक पानी के बहाव के कारण सौर ऊर्जा प्लांट के भीतर बनी तीन किलोमीटर की एप्रोच रोड भी बह गई है। इससे अब प्लांट में आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

150 मेगावाट का नुकसान

यह प्लांट 750 मेगावाट की क्षमता का है। वर्तमान में इस प्लांट की तीन यूनिटों से 520 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है। यूनिट नंबर तीन से 150 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता था जो अब बंद हो गया है।

रुक-रुककर हो रही बारिश

मंगलवार दोपहर हुई बारिश ने सौर ऊर्जा प्लांट की यूनिट को एक बार फिर जलमग्न कर दिया है। पानी निकासी को लेकर प्रबंधन लगातार डीजल पंप का सहारा ले रहा है। इतना ही नहीं, जेसीबी लगाकर नाले का चौड़ीकरण किया जा रहा है।

फैक्ट फाइल

9 नवंबर 2018 को प्लांट की टेस्टिंग हुई थी

12 अप्रैल 2019 को इस प्लांट से उत्पादन शुरू हुआ था

इनका कहना है

बारिश से यूनिट नंबर 3 में नुकसान हुआ है। उत्पादन पूरी तरह ठप हो गया है। अब तक हुए सर्वे में तकरीबन 8 से 10 करोड़ का नुकसान हुआ है। बाकी नुकसान का अनुमान इंजीनियरों के आने के बाद लगेगा।

– एसएस गौतम, कार्यपालन यंत्री, नवीन सौर ऊर्जा

बारिश से सोलर ऊर्जा प्लांट को नुकसान हुआ है। जल्द ही बाहर से इंजीनियर बुलाकर रिपेयर कराया जाएगा। इस संबंध में नवीन सौर ऊर्जा विभाग दिल्ली से बातचीत की जाएगी।

– राजेंद्र शुक्ल, पूर्व मंत्री व विधायक, रीवा

Source: mnaidunia.jagran
Anand Gupta Editor - EQ Int'l Media Network

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *